ए. राय,दुर्ग.14/11/19-- नगर निगम दुर्ग में चार वार्डों को जोड़ने वाली आदर्श नगर चौक का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक कर दिया गया। इसकी सूचना निगम प्रशासन ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग और अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग सहित अन्य शासकीय कार्यालयों को दे दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-49 बोरसी, बोरसी वार्ड क्रमांक-50, 51, न्यू आदर्श नगर, पुराना आदर्श नगर और कसारीडीह वार्ड के बीच स्थित आदर्श नगर चौक का नाम बदलने विभिन्न संस्थाओं, वार्ड निवासियों और वार्ड पार्षद द्वारा चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक करने मांग पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने 26 मार्च 2019 को हुई एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर आदर्श नगर, कसारीडीह, बोरसी मार्ग में स्थित महाराजा चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी चौक करने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की । उपरोक्त चौक अब छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक के नाम से जाना जाए। भविष्य में निगम के कार्यालयीन पत्र व्यवहार में उक्त चौक का नामकरण के अनुसार पत्राचार किया जाएगा।
ए. राय,
दुर्ग.14/11/19-- नगर निगम दुर्ग में चार वार्डों को जोड़ने वाली आदर्श नगर चौक का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक कर दिया गया। इसकी सूचना निगम प्रशासन ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग और अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग सहित अन्य शासकीय कार्यालयों को दे दी है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-49 बोरसी, बोरसी वार्ड क्रमांक-50, 51, न्यू आदर्श नगर, पुराना आदर्श नगर और कसारीडीह वार्ड के बीच स्थित आदर्श नगर चौक का नाम बदलने विभिन्न संस्थाओं, वार्ड निवासियों और वार्ड पार्षद द्वारा चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक करने मांग पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने 26 मार्च 2019 को हुई एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर आदर्श नगर, कसारीडीह, बोरसी मार्ग में स्थित महाराजा चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी चौक करने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की । उपरोक्त चौक अब छत्रपति शिवाजी महाराजा चौक के नाम से जाना जाए। भविष्य में निगम के कार्यालयीन पत्र व्यवहार में उक्त चौक का नामकरण के अनुसार पत्राचार किया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *