गायों की मौत के बाद अलर्ट हुआ भिलाई निगम, सभी जोन आयुक्तों को सुबह से फील्ड में जाने के निर्देश

पी. ए. ओझा,

भिलाईनगर.14/11/19-- रिसाली में हुई गायों की मौत के बाद भिलाई निगम प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जोन आयुक्तों को सुबह से ही फील्ड में जाने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही खुले में फेंका भोजन या प्लास्टिक पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाए जाने को कहा गया है। दरअसल मवेशियों को बचाने की दिशा में यह मुहिम शुरू की गई है। साथ ही स्वच्छता रैंकिंग में भिलाई को बेहतर रैंकिंग दिलाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है।  इस कार्य के लिए जोन की टीम जीवीपी पॉइंट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, व्यावसायिक एवं बाजार वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाले कचरे निपटान, सामुदायिक शौचालय एवं पब्लिक शौचालय में आवश्यक व्यवस्था, व्यवसायिक क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को सफाई, आवासीय क्षेत्रों की सफाई, कचरा संग्रहण परिवहन एवं निपटान, चौक चौराहों एवं सड़क किनारे की झाड़ी कटिंग, नालियों की सफाई, स्वच्छता के कार्यों में लगे हुए कर्मचारियों की उपस्थिति, शौचालयों में एग्जास्ट फैन, वाशबेसिन, फीडबैक मशीन, खिड़की, दरवाजे, पानी की व्यवस्था, सफाई एजेंसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले संसाधन, एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था, मार्केट क्षेत्र की रात्रिकालीन सफाई आदि का जायजा लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। जोन आयुक्तों को सुबह शाम फील्ड में रहने तथा सफाई की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। जोन दो जोन आयुक्त  द्वारा वार्ड-27 कोल डिपो जीवीपी पॉइंट में कचरा डंप पाए जाने पर ठेकेदार के ऊपर प्रतिदिन जब तक पॉइंट से कचरा नहीं उठ जाता तब तक रोजाना तीन हजार फाइन लगाया।  इसी प्रकार से वार्ड-26 में भी जीवीपी पॉइंट से कचरा नहीं उठने पर फाइन किया गया है। जवाहर नगर स्पोर्ट्स क्लब के पास वाहन में जूठन पत्तल डालते हुए पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया।  इसी प्रकार गौरव पथ पर काम के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर सुपरवाइजर के खिलाफ  कार्रवाई की गई। रामनगर मुक्तिधाम रोड पर कचरा डालने वालों पर दो हजार अर्थदंड वसूल किया गया। स्मृति नगर वार्ड दो में सड़क के किनारे गोबर के कंडे बनाए जा रहे थे, जिसे सफाई कराया गया। साथ ही संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिया गया। इस मामले के संबंध में जोन आयुक्त  अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की बैठक लेकर स्वच्छता से संबंधित निर्देश दे रहे हैं। अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मचारियों तथा कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। सफाई कर्मचारियों को कचरा एकत्रित करने के पश्चात निर्धारित स्थल पर ही डालने कहा गया है। सफाई कार्य से कोई समझौता नहीं। जोन आयुक्तों को सुबह से ही फिल्ड में रहने का निर्देश जारी किया गया है। पहले दिन इसका रिजल्ट बेहतर रहा। अब गंदगी फैलाने वालों पर रोजाना कार्रवाई होगी। 


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *