निगरानीशुदा बदमाशों की थानों में लगी क्लास, अपराध से दूर रहने की हिदायत


ए. राय,

दुर्ग.14/11/19-- निगरानीशुदा बदमाशों की बुधवार को थानों में क्लास लगी। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बदमाशों की क्लास लेकर अपराध से दूर रहने की हिदायत दी। शहरी क्षेत्र के थानों में लगभग 100 निगरानीशुदा बदमाशों को तलब किया गया। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी कानून व्यवस्था बनाए रखने का लेकर हरकत में आ गया है। अमूमन हर चुनाव से पहले पुलिस द्वारा निगरानी शुदा व पुराने गुंडा बदमाशों की खोज खबर ली जाती है। चुनाव के दौरान धरपकड़ की कार्रवाई भी की जाती है। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने बुधवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों के निगरानी बदमाशों को संबंधित थानों में तलब किया। इस दौरान निगरानी शुदा बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत दी। सीएसपी की मौजूदगी में बदमाशों की तलाशी भी ली गई। पुलिस की इस कार्रवाई से निगरानीशुदा बदमाशों सहित अन्य अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि आने वाले दिनों में निगरानीशुदा बदमाशों की फिर खबर ली जाएगी। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *