बिजली कंपनी ने 14 किसानों से जमा करवाए पैसे, अब तक नहीं मिला स्थाई कनेक्शन, सीएम से मिले


ए. राय,

दुर्ग ( अहिवारा ).14/11/19-- धमधा ब्लॉक के खनिज आदर्श ग्राम नंदिनी-खुंदिनी के किसान स्थायी विद्युत कनेक्शन देने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जन चौपाल में मिले। सरपंच घनश्याम यादव ने सीएम को किसानों की परेशानी से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कृषकों से संबंधित मामला होने की वजह से विद्युत विभाग के अफसरों को समस्या का निराकरण एक माह के भीतर करने निर्देशित किया है। सरपंच घनश्याम यादव सहित किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी किसान नंदिनी खुंदिनी के कास्तकार हैं। सभी किसानों से एक वर्ष पूर्व स्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिए आवेदन जमा करवाया गया था। प्रत्येक किसान को डिमांड राशि 18,534 रुपये अहिवारा विद्युत मंडल में जमा करने कनिष्ठ यंत्री अहिवारा द्वारा कहा गया था। किसानों ने स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड राशि सीबीएसई में जमा भी कर दिया गया, लेकिन सालभर बाद भी स्थायी विद्युत कनेक्शन खेतों में नहीं दिया गया है। सीएम से मिलने वालों किसानों में जानकी बाई पटेल, कावेरी बाई पटेल, आत्माराम साहू, चुन्नाीराम यादव, घनश्याम, अमरदास बंजारे, शिवकुमार पटेल, ठाकुर राम साहू, चोवाराम साहू, नारायण पटेल, भरत पटेल, बुधारु साहू, रामजी पटेल एवं गिरजा पटेल आदि शामिल रहे।  किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले पांच साल से धमधा ब्लॉक में अल्प वर्षा से खेती चौपट हो रही है। साल-दर-साल कम वर्षा से खरीफ फसल धान का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। सरपंच घनश्याम यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्थायी विद्युत कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने से किसान रवि फसल भी ले पाएंगे, जिससे किसान का जीवन स्तर सुधरेगा। मुख्यमंत्री ने किसानों की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सीबीएसई के अफसरों को मामले का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *