पी.ए.ओझा भिलाईनगर.( उतई )13/11/19. भिलाईनगर निगम का वार्ड ग्राम डुंडेरा और भिलाई इस्पात संयंत्र के बीच स्थित डैम के किनारे डुंडेरा -जोरातराई हिस्से में वृृृृृृृृक्षारोपण कर उसे एक मिनी जंगल का रुप दिया गया है,ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और लोगोंं को ऑक्सीजन मिल सके. डुंडेरा व जोरातराई के बीच एक शराब की दुकान है,जहां सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमघट लगे रहता है.लोग सड़क किनारे,नहर किनारे बैठकर शराब का सेवन करतेे हैं. डुुंडेरा के इस जंगल में डेम के किनारे शराबियों ने अहाता बना रखा है.जहां रोजाना हजारों की संख्या में डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच, शराब और पानी की खाली बोतल चारों ओर फेके हुए नजर आती है. इससे पर्यावरण के लिए खतरा बनते जा रहा है. इस ओर किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. उतई नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश पारख ने मिनी जंगल को साफ-सुथरा रखने उचित पहल की मांग की है.--
भिलाईनगर.( उतई )13/11/19. भिलाईनगर निगम का वार्ड ग्राम डुंडेरा और भिलाई इस्पात संयंत्र के बीच स्थित डैम के किनारे डुंडेरा -जोरातराई हिस्से में वृृृृृृृृक्षारोपण कर उसे एक मिनी जंगल का रुप दिया गया है,ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और लोगोंं को ऑक्सीजन मिल सके. डुंडेरा व जोरातराई के बीच एक शराब की दुकान है,जहां सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमघट लगे रहता है.लोग सड़क किनारे,नहर किनारे बैठकर शराब का सेवन करतेे हैं. डुुंडेरा के इस जंगल में डेम के किनारे शराबियों ने अहाता बना रखा है.जहां रोजाना हजारों की संख्या में डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच, शराब और पानी की खाली बोतल चारों ओर फेके हुए नजर आती है. इससे पर्यावरण के लिए खतरा बनते जा रहा है. इस ओर किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. उतई नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश पारख ने मिनी जंगल को साफ-सुथरा रखने उचित पहल की मांग की है.
--
Your email address will not be published. Required fields are marked *