ए. राय भिलाईनगर.13/11/19-- कुम्हारी थाना अंतर्गत मुरमुंडा और चेटवा के बीच चार युवकों ने एक दंपत्ति का रास्ता रोककर गहने और नगदी लूट कर फरार हो गए. शिकायत के बाद कुम्हारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और विवेचना कर रही है.पुलिस ने बताया कि कुरूद निवासी डॉ यतींद्र कुमार देवांगन अपने जीजा जीवनलाल देवांगन के घर ग्राम लिमतरा से लौट रहे थे. साथ में उनकी पत्नी व बेटा भी था. सड़क किनारे खड़े एक लड़के ने डंडा से हमला कर दिया जो सीधे यतींद्र देवांगन के हेलमेट पर लगा इसके बाद 3 युवकों ने रोककर जान से मारने की धमकी देकर पर्स से 17 सौ रुपए नगद, पैन कार्ड और आधार कार्ड, मोबाइल तथा पत्नि के गहने भी लूट लिए. शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.
भिलाईनगर.13/11/19-- कुम्हारी थाना अंतर्गत मुरमुंडा और चेटवा के बीच चार युवकों ने एक दंपत्ति का रास्ता रोककर गहने और नगदी लूट कर फरार हो गए. शिकायत के बाद कुम्हारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और विवेचना कर रही है.पुलिस ने बताया कि कुरूद निवासी डॉ यतींद्र कुमार देवांगन अपने जीजा जीवनलाल देवांगन के घर ग्राम लिमतरा से लौट रहे थे. साथ में उनकी पत्नी व बेटा भी था. सड़क किनारे खड़े एक लड़के ने डंडा से हमला कर दिया जो सीधे यतींद्र देवांगन के हेलमेट पर लगा इसके बाद 3 युवकों ने रोककर जान से मारने की धमकी देकर पर्स से 17 सौ रुपए नगद, पैन कार्ड और आधार कार्ड, मोबाइल तथा पत्नि के गहने भी लूट लिए. शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *