भिलाईनगर.12/11/19.आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश के साथ शहर के सारे वार्डो में बेगार के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चालू किया जा रहा हैं. जिसके चलते सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई विशेष रूप से की जाएगी. आयुक्त के निर्देशों पर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी स्वछता निरीक्षकों, दरोगा और सफाई सुपरविईज़रों के साथ अपने-अपने वार्डों में बेगार के तहत काम पर लगाकर कराये⠠㰀瀀 挀氀愀猀猀㴀∀䴀猀漀一漀爀洀愀氀∀㸀㰀猀瀀愀渀 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㐀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─㬀挀漀氀漀爀㨀⌀㜀 ㌀ 䄀 ∀㸀㈀⼀⼀㤀㰀⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㐀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─∀㸀ⴀ㰀⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 氀愀渀最㴀∀䠀䤀∀ 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㈀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─㬀昀漀渀琀ⴀ昀愀洀椀氀礀㨀䴀愀渀最愀氀∀㸀⠀ᜉ〉䀉⼉ ⠀㼉ᔉ㸉⼉ᨉ䄉⠉㸉㔉 ⸀䜉ȉ ⨀㸉〉䴉㜉☉ ⨀☉ ᔀ䜉 ㈀㼉༉ ἀ㼉ᔉἉ ᔀ䜉 ☀㸉㔉䜉☉㸉〉 ᔀ㸉ȉᜉ䴉〉䜉㠉䀉 㔀㼉✉㸉⼉ᔉ Ԁ〉䄉⌉ 㔀䬉〉㸉 ᔀ䜉 ⠀㼉㔉㸉㠉 ᔀ㸉ᨉᔉ䴉ᔉ〉 ᔀ㸉Ἁ⠉䜉 ㈀ᜉ䜉 㤀䠉ȉ⸉〉ᔉ䴉㜉⌉ ᔀ䜉 ᨀ⨉䜉Ἁ ⸀䜉ȉ ⠉䜉 㔀㸉㈉䜉 ᔀࠉ ⨀㸉〉䴉㜉☉ Ԁ⨉⠉䀉 ⨀␉䴉⠉䀉㰉⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 ऀ साफ सफाई करने अभियान चलाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया हैं. उन्होंने कहा हैं सभी स्वच्छ्ता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईज़र यह निश्चित कर लेवें की वे अपने वार्ड में सफाई कामगारों से सुबह की पाली में काम कराने के बाद बेगार के माध्यम से वार्ड के अमुक स्थान की धूल और कचरा हटवाने सुनिश्चित कर इस कार्य मे वे वार्ड पार्षदों के भी सहयोग लेवें. इसके अलावा वार्ड निवासियों से भी संपर्क कर अभियान को पूरा किया जाए. बेगार के माध्यम से मंगलवार को रायपुर नाका वायशेप ओव्हरब्रिज से लेकर मालवीय नगर चौक से लेकर राजेन्द्र पार्क से ग्रीन चौक, धमधा नाका ओव्हरब्रिज , बोरसी वार्ड 49 की प्रमुख सड़क, गंजपारा चौक से पुलगांव चौक रोड आदि प्रमुख सड़को में बेगार लगाकर धूल हटाया गया और कचरा उठाया गया. यह कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा. सफाई सुपरवाईजरों को सख्त निर्देश है कि नाली, गालिया, चौक की सफाई से संबंधित किसी भी शिकायत पर कड़ी करवाई के जाए।
आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश के साथ शहर के सारे वार्डो में बेगार के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चालू किया जा रहा हैं. जिसके चलते सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई विशेष रूप से की जाएगी. आयुक्त के निर्देशों पर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी स्वछता निरीक्षकों, दरोगा और सफाई सुपरविईज़रों के साथ अपने-अपने वार्डों में बेगार के तहत काम पर लगाकर कराये⠠㰀瀀 挀氀愀猀猀㴀∀䴀猀漀一漀爀洀愀氀∀㸀㰀猀瀀愀渀 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㐀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─㬀挀漀氀漀爀㨀⌀㜀 ㌀ 䄀 ∀㸀㈀⼀⼀㤀㰀⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㐀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─∀㸀ⴀ㰀⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 氀愀渀最㴀∀䠀䤀∀ 猀琀礀氀攀㴀∀昀漀渀琀ⴀ猀椀稀攀㨀㈀⸀ 瀀琀㬀氀椀渀攀ⴀ栀攀椀最栀琀㨀㔀─㬀昀漀渀琀ⴀ昀愀洀椀氀礀㨀䴀愀渀最愀氀∀㸀⠀ᜉ〉䀉⼉ ⠀㼉ᔉ㸉⼉ᨉ䄉⠉㸉㔉 ⸀䜉ȉ ⨀㸉〉䴉㜉☉ ⨀☉ ᔀ䜉 ㈀㼉༉ ἀ㼉ᔉἉ ᔀ䜉 ☀㸉㔉䜉☉㸉〉 ᔀ㸉ȉᜉ䴉〉䜉㠉䀉 㔀㼉✉㸉⼉ᔉ Ԁ〉䄉⌉ 㔀䬉〉㸉 ᔀ䜉 ⠀㼉㔉㸉㠉 ᔀ㸉ᨉᔉ䴉ᔉ〉 ᔀ㸉Ἁ⠉䜉 ㈀ᜉ䜉 㤀䠉ȉ⸉〉ᔉ䴉㜉⌉ ᔀ䜉 ᨀ⨉䜉Ἁ ⸀䜉ȉ ⠉䜉 㔀㸉㈉䜉 ᔀࠉ ⨀㸉〉䴉㜉☉ Ԁ⨉⠉䀉 ⨀␉䴉⠉䀉㰉⼀猀瀀愀渀㸀㰀猀瀀愀渀 ऀ साफ सफाई करने अभियान चलाने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया हैं. उन्होंने कहा हैं सभी स्वच्छ्ता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईज़र यह निश्चित कर लेवें की वे अपने वार्ड में सफाई कामगारों से सुबह की पाली में काम कराने के बाद बेगार के माध्यम से वार्ड के अमुक स्थान की धूल और कचरा हटवाने सुनिश्चित कर इस कार्य मे वे वार्ड पार्षदों के भी सहयोग लेवें. इसके अलावा वार्ड निवासियों से भी संपर्क कर अभियान को पूरा किया जाए.
बेगार के माध्यम से मंगलवार को रायपुर नाका वायशेप ओव्हरब्रिज से लेकर मालवीय नगर चौक से लेकर राजेन्द्र पार्क से ग्रीन चौक, धमधा नाका ओव्हरब्रिज , बोरसी वार्ड 49 की प्रमुख सड़क, गंजपारा चौक से पुलगांव चौक रोड आदि प्रमुख सड़को में बेगार लगाकर धूल हटाया गया और कचरा उठाया गया. यह कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा. सफाई सुपरवाईजरों को सख्त निर्देश है कि नाली, गालिया, चौक की सफाई से संबंधित किसी भी शिकायत पर कड़ी करवाई के जाए।
Your email address will not be published. Required fields are marked *