पी.ए. ओझा भिलाईनगर.13/11/19--पट्टा शिविर के दूसरे दिन गुरु नानक जयंती पर्व के चलते कहीं पर शिविर का आयोजन रहा तो कहीं पर अधिकारी- कर्मचारी नदारत रहे. वार्ड 12 कांट्रेक्टर कॉलोनी अंतर्गत आने वाले आमोद भवन में आज कर्मचारी नदारद मिले, लोग आते गए और देखकर जाते रहे लेकिन कोई जवाबदार अधिकारी या कर्मचारी यहां पर उपस्थित नहीं था. इस बात से नागरिकों में काफी आक्रोश भी व्याप्त था क्योंकि श्रमिक वर्ग के लोग अवकाश होने के कारण आज पट्टा नवीनीकरण का कार्य कर लिए होते, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज बिना बताए छुट्टी ले लिया था इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी गई थी. दूसरे दिन कुल 478 आवेदन जमा हुए हैं, जिसमें जोन क्रमांक एक में 131 जोन क्रमांक चार में 125 आवेदन आए हैं. पट्टा नवीनीकरण करने भू स्वामी अधिकार के आवेदन 45, पट्टे से अधिक छेत्रफल की भूमि के नियमितीकरण एवं भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन के आवेदन 9, पट्टे पर प्राप्त भूमि के प्रयोजन में परिवर्तन लाने के लिए नियमितीकरण के लिए आवेदन 6 एवं पट्टे की अवैध खरीदी- बिक्री के नियमितीकरण एवं भूस्वामी अधिकार पर प्रदाय करने के लिए 478 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुल आवेदन 538 जमा किए गए हैं.
पी.ए. ओझा
भिलाईनगर.13/11/19--पट्टा शिविर के दूसरे दिन गुरु नानक जयंती पर्व के चलते कहीं पर शिविर का आयोजन रहा तो कहीं पर अधिकारी- कर्मचारी नदारत रहे. वार्ड 12 कांट्रेक्टर कॉलोनी अंतर्गत आने वाले आमोद भवन में आज कर्मचारी नदारद मिले, लोग आते गए और देखकर जाते रहे लेकिन कोई जवाबदार अधिकारी या कर्मचारी यहां पर उपस्थित नहीं था. इस बात से नागरिकों में काफी आक्रोश भी व्याप्त था क्योंकि श्रमिक वर्ग के लोग अवकाश होने के कारण आज पट्टा नवीनीकरण का कार्य कर लिए होते, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज बिना बताए छुट्टी ले लिया था इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी गई थी. दूसरे दिन कुल 478 आवेदन जमा हुए हैं, जिसमें जोन क्रमांक एक में 131 जोन क्रमांक चार में 125 आवेदन आए हैं. पट्टा नवीनीकरण करने भू स्वामी अधिकार के आवेदन 45, पट्टे से अधिक छेत्रफल की भूमि के नियमितीकरण एवं भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन के आवेदन 9, पट्टे पर प्राप्त भूमि के प्रयोजन में परिवर्तन लाने के लिए नियमितीकरण के लिए आवेदन 6 एवं पट्टे की अवैध खरीदी- बिक्री के नियमितीकरण एवं भूस्वामी अधिकार पर प्रदाय करने के लिए 478 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुल आवेदन 538 जमा किए गए हैं.
Your email address will not be published. Required fields are marked *