सूरजपुर 12 नवम्बर 2019पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के.सी.अग्रवाल ने सूरजपुर के बाईपास जेलपारा स्थित आबंटित भूमि पर, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैरक निर्माण का भूमि पूजन मंगलवार को किया। इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर दिपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक ने विधि विधान से पूर्चा अर्चना कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पीसीएण्डआर मद अन्तर्गत 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से यह निर्माण किया जाएगा.इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सेनानी होमगार्ड बिपिन लकड़ा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस बड़े पुनित कार्य के लिए एसपी राजेश कुकरेजा के भिलाई के सारे शुभचिंतकों अनील पंडा, आनंद ओझा, हरप्रीत भाटिया, उमेश पांडेय, के प्रदीप, अमरीश राय, एस आर मरकाम, अतुल शर्मा एवं भिलाई के साथीगणों ने बधाई दिया है.
सूरजपुर 12 नवम्बर 2019
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के.सी.अग्रवाल ने सूरजपुर के बाईपास जेलपारा स्थित आबंटित भूमि पर, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैरक निर्माण का भूमि पूजन मंगलवार को किया। इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर दिपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक ने विधि विधान से पूर्चा अर्चना कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पीसीएण्डआर मद अन्तर्गत 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से यह निर्माण किया जाएगा.इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सेनानी होमगार्ड बिपिन लकड़ा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस बड़े पुनित कार्य के लिए एसपी राजेश कुकरेजा के भिलाई के सारे शुभचिंतकों अनील पंडा, आनंद ओझा, हरप्रीत भाटिया, उमेश पांडेय, के प्रदीप, अमरीश राय, एस आर मरकाम, अतुल शर्मा एवं भिलाई के साथीगणों ने बधाई दिया है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *