मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद एल्डरमेन की सूची में बदलाव 4 नए एल्डरमेनों को मिली जगह

पी.ए. ओझा

भिलाईनगर.12/11/19-- नगर पालिक निगम भिलाई में 11  एल्डरमेनो की नियुक्ति के बाद संगठन के नेताओं में विवाद शुरू हो गया जिसके बाद कांग्रेस के नेता इसकी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल तक पहुंचे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के बाद एक बार फिर नगरीय निकाय विभाग ने पूर्व आदेश में संसोधन कर  चार नए एल्डर मेनों की नियुक्ति की है। भिलाई और चरोदा ननि में एल्डरमेन की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में आपसी खींचतान शुरू हो गया और समुदाय विशेष के लोगो ने भी अपने लोगो को शामिल करने की मांग की थी .दुर्ग जिले में भाजपा के बाद अब कांग्रेस के नेता और संगठन एल्डरमेन की नियुक्ति को लेकर आपस में टकरा रहे हैं।  दरअसल नगर निगमों में एल्डरमेन की नियुक्ति के लिए संगठन के नेताओ और विधायकों से सूची मंगाई गई थी, लेकिन नगरीय प्रशासन विभाग से जारी सूची में संगठन के लोगो को दरकिनार कर विधायक देवेंद्र यादव के लोगों को एल्डरमेन बना दिया गया, जिसके बाद जिलाध्यक्ष तुलसी साहू समेत सभी नेताओं ने इसकी शिकायत सीएम भूपेश बघेल से की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एल्डरमेन नियुक्त करने की मांग की थी। इस तरह सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है। जिलाध्यक्ष तुलसी साहू भी मानती है कि कार्यकर्ताओं में असंतोष है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *