बीएसपी के वर्तमान सीईओ को हटवाकर पूर्व सीईओ हथियाना चाहते हैं कुर्सी, पहुंचे दिल्ली

पी.ए. ओझा

भिलाईनगर.12/11/19-- भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्तमान सीईओ अर्निबान दास गुप्ता को हटवाकर पूर्व सीईओ कुर्सी हथियाना चाहते हैं. इसी सिलसिले में पूर्व सीईओ दिल्ली पहुंचे हैं. वे सेल चेयरमैन अनिल चौधरी से लगातार संपर्क में हैं, पैसों के अलावा हर स्तर पर बात चल रही है.इस मामले में भिलाई पावर हाउस के एक ट्रेवल एजेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है. पूर्व सीईओ को पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने गैस हादसों एवं अन्य प्रकरणों में जिम्मेदार मानते हुए इनको पद से हटाया गया था. वर्तमान सीईओ के कार्यकाल में बीएसपी बिरादरी निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है, नए विकास कार्यों और प्लांट विस्तारीकरण कार्यों में भी तेजी आई है.ऐसे में वर्तमान सीईओ को पद से हटाना भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के पछ में नहीं है.


नोट:- इस खबर के मामले में किसी को भी अगर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो हमारे दुर्ग जिला न्यूज के अधिवक्ता राजेश तिवारी से संपर्क कर सकते हैं.



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *