दुर्ग.12/11/19-- कई प्रदेशों के स्कूलों में दीपावली की छुट्टियां अभी तक चल रही हैं. त्योहार मनाकर घर वापस आने की भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है. रेलवे के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, और कई घंटों देरी से चलाई जा रही हैं. जिससे यात्रियों की परेशानियां बहुत बढ़ गई हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में सैकड़ों की वेटिंग लिस्ट चल रही है. तत्काल टिकट लेने वाले यात्री भी टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं. ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं है. दाक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में अंडरब्रिज निर्माण कार्य के चलते 13 से 16 नवंबर तक ब्लाक लिया जा रहा है. इसलिए कई ट्रेनों को रद्द रखा जा रहा है. इसमें ट्रेन क्रमांक 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 18802 रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस, गेवरा रोड रायपुर पैसेंजर, बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू और गेवरा रोड- बिलासपुर पैसेंजर भी रद्द रखी जायेगी. कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा. एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से, पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 12129 ये भी 15 नवंबर को 4:30 घंटे की देरी से चलेगी. बिलासपुर और नागपुर के मध्य चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी जैसे हावड़ा मुंबई मेल, गीतांजली एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस इत्यादि, और ऐसे हीं लगभग लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्यूंकि कुछ गाड़ियां रद्द हैं, कुछ गाड़ियां देरी से चल रही हैं और जो गाड़ियां समय पर चल रही हैं उनमें पैर रखने की जगह नहीं है. रेलवे का कहना है कि मेगा ब्लाक खत्म होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *