भिलाईनगर.11/11/19-भिलाई के नागरिकों को नए वर्ष मेें एक और सुविधा मिलनेंं वाली हैैै.पावरहाउस अंबेेेडकर चौक मेें बन रहे अंंडरब्रिज में बॉक्स पुुुशिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है.बॉक्स पुुुशिंग मेें एक हफ्ते का समय और लगेेेगा.इसके बाद आवागमन और आसान हो जाएगा.लगभग 7 करोड़ की लागत से पावर हाउस रेल्वेे फाटक पर अंंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा हैै. रेल्वे पटरी के नीचे बॉक्स पुशिंंग का कार्य बड़़ी़ सावधानी से किया जाता हैैै.ऊपर से गई पटरियोंं के निचे बॉक्स पुशिंंग का कार्य सावधानी से किया जाता हैैै..रोजाना 1000 एमएम की पुुुुुुशिंग की जाएगी.उक्त कार्य को रेल्वेे विभग के अभियंताओं के निगरानी में किया जा रहा हैैै.वर्तमान में जहाँ बॉक्स पुशिंग डाली जा रही है वहाँँ चट्टान निकलनेे से कार्य में थोड़ा विलंंब हो सकता है.चट्टान को धीरे-धीरेे ड्रिल करके काटा जाएगा.ताकी उपर से जाने वाली गाड़ियांं आसानी से निकल सके. पावर हाउस में ट्रेेेक के निचे स्लीपर डाल दिया गया है.ताकी रेल्वे पटरियांं अपने स्थान सेे परिवर्तत न हो सके. पटरी को और भी मजबूत कर दिया गया हैैै..हावड़़ा मुंबई मेंन मार्ग होने के कारण इस ट्रेेेक पर बहुत अधिक दबाव रहता है. इस कारण बड़़ी सावधानी से बॉक्स पुशिंंग का कार्य करना पड़ रहा है.यह कार्य रेेेेे्लवे विभाग के तकनिकी विेेेेेेशेषज्ञ की निगरानी मेंं किया जा रहा है.इस कार्य में हफ्ते भर से अधिक का समय लग सकता है.इस मार्ग के बनने से टाउनशिप एवं पावर हाउस के लोगों को बहुत हद तक राहत मिल जाएगी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *