भिलाईनगर.11/11/19-- भिलाई के केम्प छेत्र में इन दिनों सुवरों का आतंक बढ़ गया है . आये दिन यहां के रहवासियों को इनकी गन्दगी से दो-चार होना पड़ता है. ये स्वतन्त्र रूप से पूरे कैम्प छेत्र कैम्प1,कैम्प2, 18 नम्बर रोड एरिया, पावर हाउस मार्केट में आसानी से देखे जा सकते हैं. इनके वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा हमेशा बने रहता है. क्योंकि ये खुलेआम कहीं भी मल-मूत्र का त्याग कर देते हैं, जिससे स्वाइन फ्लू होने का खतरा बढ़ जाता है. यहाँ के पार्षद और जनप्रतिनिधियों के अलावा यहां के रहवासियों द्वारा कई बार निगम प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन निगम प्रशासन गंभीरता से कोई अमल नहीं करता है. अतः निगम प्रशासन को चाहिए कि वह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कार्यवाई करे और इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके, साथ हीं साथ सुवरपालकों पर उचित कार्यवाई करे जिससे भविष्य में वे ऐसी गलती दोबारा ना कर सकें.
Your email address will not be published. Required fields are marked *