शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई,30 हजार वाहनों का चालान फिर भी व्यवस्था ज्यों की त्यों

भिलाईनगर.11/11/19--शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है, यातायात पुलिस ने जनवरी से अक्टूबर 2019 तक 30 हजार से ज्यादा वाहनों पर चालान की कार्रवाई कर लाखों रुपए जुर्माना वसूला, लेकिन इसके बाद भी अभी तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका है.वहीं यातायात पुलिस की ट्रैैैैैफिक व्यवस्था को लेकर सख्ती भी बेअसर दिखाई दे रही है. यातायात पुलिस ने भी वाहन चालकों को मात्र समझाइश ही दे रही है और केवल चालान काटने तक ही सीमित रही है.इसका परिणाम यह है कि शहर का ट्रैैैैैफिक आज भी ऐसी बदहाल स्थिति में है.सबसे खास बात यह है कि इस व्यवस्था में सुधार के लिए भिलाई नगर निगम और ट्रैैैैैफिक पुलिस के पास कोई कार्य योजना नहीं है.आज भी लोग सड़कों पर इधर-उधर अपने वाहनों को खड़ेे करके ट्रैफिक को बाधित कर रहेे हैं,और बिना लाईसेंस,बिना कागज, दो पहिया वाहनों में दो से अधिक सवारी बैठाना आम बात हैैै.अतःइस बिगड़े हुुुए अव्यवस्था को तुरंत सुधारे जाने की जरुरत हैैै.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *