दुर्ग.8/11/2019--जिला अस्पताल दुर्ग में आज सुबह 10 बजे से हेल्थ केम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हृदय रोग, मधुमेह, नेत्र रोग आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं जांच अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत निजी अस्पताल नोवार्टिस हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन नवंबर माह की 8 और 22 तारीख और दिसंबर माह की 6 और 20 तारीख को किया जाएगा. आम नागरिक इन शिविरों में आकर अपना स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. इस हेल्थ केम्प में नोवार्टिस अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम द्वारा मधुमेह रोग की जांच के लिए रेंडम ब्लड, शुगर टेस्ट, ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन टेस्ट, नेत्र रोगों की जांच के लिए फ़ंडोस्कोपी, ईसीजी, एनीमिया जांच, फेफड़ों की जांच के लिए स्पाइरोमेट्री और एलर्जी जांच के लिए आईजीई इमयूनोग्लोबयुलिन ई और खून में गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल की जांच के लिए लिपिड प्रोफईल टेस्ट की जांच निःशुल्क रूप से किया जाएगा.
Your email address will not be published. Required fields are marked *