शहर की यातायात व्यवस्था चौपट,यात्री बसों और ऑटो चालकों के चलते चौक-चौराहों पर जाम

भिलाईनगर. 08/11/19 शहर में खराब यातायात व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण सिटी बस, यात्री बसें और ऑटो टैक्सी बिना स्टाफ के कहीं भी रुक जाते हैं. पुलिस द्वारा बस स्टॉप घोषित हैं, लेकिन वहां पर गाड़ियां नही रुकती. अधिकांश बसेें और ऑटो चौक के पहले या बाद में  खड़ी कर दी जाती  हैं, जिसके कारण यातायात जाम हो  जाता हैं जहाँ यातायात पुलिस की लापरवाही और गलत चौक का फ़ायदा उठाकर वाहन चालक निकल जाते हैं सुपेला चौक में रायपुर जाने की तरफ जाने  वाली अधिकांश बसें चौक क्रॉस करने के तुरंत बाद ही  खड़ी कर दी जाती हैैं जिससे सड़को पर जाम लग जाता हैं. यही स्थिति दुर्ग की ओर जाने वाले यात्री बसों की है जो चौक पार करते ही खड़ी हो जातीं है और चौक चौराहों पर जाम की स्तिथि निर्मित हो जाती है. चौक- चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल लगे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कंट्रोल रूम से सीसीटीवी पर नजर रखने और ई- चालान भेजने का सिलसिला बहुत दिनों से बंद पड़ा है. खासकर चौक- चौराहों पर स्थिती को सुधारने के लिए यातायात पुलिस को कड़े कदम उठाने होंगे और सिग्नल के नियमों को तोड़ने वालों परसख्ती बरतना बहुत जरूरी है, तभी जाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *