युवा समागम कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने मंथन

भिलाईनगर.7/11/19-- युवा जोश और जुनून को प्रदर्शित करने के लिए पहली बार यूवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुुुुुर्ग को यूवा समागम के आयोजन का अवसर प्रदान किया गया है. इसके लिए भिलाई साहू सदन सुुुुुुपेला में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल से सफलतम बनाने का निर्णय लिया गया है. दुर्ग जिला के प्रत्येक क्षेत्र से मोंटरसाइकल,स्कूटी, बुलेट, ट्रेक्टर आदि जैसे वाहनों से दुर्ग शहर भ्रमण के लिए उत्साहित होकर कार्य करने के लिए इस युवा समागम को और भव्य बना सकते हैं. युवा महोत्सव के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी इस महोत्सव में किया जाएगा. तत्संबंध में बैठक में साहू मित्र सभा के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू, महासचिव अमोल दास, कोसाध्ययक्ष खेदराम साहू,अरुन साहू,गंगाधर साहू आदि उपस्थित थे.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *