पेयजल पाईपलाइन नाली में डूबी, बीएसपी देखकर भी कर रहा है अनदेखी

भिलाईनगर.7/11/19-- भिलाई के टाउनशिप में सेक्टर 7 के रशियन कॉम्लेक्स के पास के नाले में से पेयजल की पाइपलाइन होकर गुजरती है जो अब साफ- सफाई के आभाव में यह पाइपलाइन नाले में डूब चुकी है, व इसमें जंगली झाड़ियां भी उग आई हैं. जिसके कारण नाली के इस गंदे पानी में डूबने से पाईप के जवाइंटों से गंदा पानी पेयजल में मिल जा रहा है और लोगों के घरों में जाने वाला पानी गंदा होकर सप्लाई हो रहा है. इससे गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. कई बार बीएसपी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इस मामले मे कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अतः बीएसपी प्रसाशन को फौरन इस मामले पर कोई सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है जिससे लोगों को साफ- सुथरा पानी पीने को मिले व लोगों को गंदे पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *