रेल्वे का जागरुकता अभियान हो रहा फेल, लोग बोखौफ पार कर रहे पटरियां

भिलाईनगर.7/11/19-- आजकल रेलवे द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान पुरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है. प्रायः आजकल यह देखा जा रहा है कि यात्री अक्सर अवैध तरीके से हड़बड़ी में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए रेलवे द्वारा बनाए गए फुट ओवरब्रिज का प्रयोग नहीं करते हैं और गलत तरीके से पटरी पर चलकर पार करते हैं और गंभीर हादसों के शिकार हो जाते हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन इस मामले के प्रति पुरी तरह से लापरवाही बरत रही है. हालांकि कभी- कभार आरपीएफ की तरफ से रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है, लेकिन कड़ाई से इस नियम का पालन नहीं होने से लोगों के अंदर रेलवे एक्ट का डर ज्यादा नहीं रहता है. ऐसा लापरवाही वाला नज़ारा आपको भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में देखने को आसानी से मिल जाएगा. यहां पर कई ऐसे बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन हर बार रेलवे और यात्री, तथा स्थानीय निवासी इन हादसों से कोई सबक नहीं लेते हैं. अतः अब समय आ गया है कि रेलवे इन बड़े हादसों को रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक करे व अनाधिकृत रूप से पटरी पार करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करे ताकि यात्रियों में  रेलवे एक्ट नियम के प्रति खौफ हो ओर वे लोग इस नियम का कड़ाई से पालन करें और ऐसे गंभीर हादसे कभी न हों।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *