सांसद विजय बघेल और गंजपारा अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, एसएसपी से की शिकायत



दुर्ग. 6/11/19- भारतीय जनता पार्टी के एक मंडल अध्यक्ष को बुधवार की सुबह फोन आया। फोन करने वाले ने पहले जमकर गाली दी और फिर कहा तुमको और सांसद दोनों को गोली मार देंगे। यह सुनकर हैरान मंडल अध्यक्ष ने फोन का स्पीकर चालू कर सबकुछ अपने साथ बैठे दोस्त को सुनाया। इसके बाद एसएसपी, दुर्ग से उन्होंने शिकायत किया है। यह प्रकरण पूरे शहर में आग की तरह फैल गया। भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे दबी जुबान में भीतर गुटबाजी का नतीजा बता रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के गंजपारा, दुर्ग के सदर मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा को बुधवार की सुबह ९ बजे फोन आया। वे अपने निवास में मित्र सौरभ चौबे के साथ चर्चा कर रहे थे। मोबाइल देखा तो उसमें खुद के ही नंबर से कॉल आ रहा था। यह देख पहले वे हैरान रह गए, फिर उठाया तो सामने से जिसने फोन किया था, उसने कहा काशीनाथ बोल रहे हो, यह कहते हुए गंदी-गंदी गाली देना शुरू कर दिया। 

सांसद और तुमको दोनों को मार दुंगा गोली 

इसके बाद उसने कहा कि ज्यादा राजनीति कर रहे हो, सांसद और तुमको दोनों को गोली मार दुंगा। यह सुनकर काशीनाथ भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद वापस उस नंबर पर फोन लगाने कोशिश किया, तो बिजी बता रहा था, क्योंकि वह नंबर वही था, जिससे काशीनाथ फोन लगा रहा था।

पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए शिकायत की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *