भिलाईनगर .6/11/19- भिलाई के सेक्टर एरिया में यहां के रहवासी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से बहुत परेशान हैं. विगत कुछ वर्षों से आवारा कुत्तों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. सेक्टर 1 से लेकर 10, रूवा बांधा, मरौदा, आमदी नगर (हुडको),रिसाली सेक्टर सभी जगह ये आवारा कुत्ते आसानी से बहुतायात संख्या में देखे जा सकते हैं. इनकी बढ़ती हुई संख्या को कम करने के लिए बीएसपी प्रसाशन ने कोई अभियान नहीं चलाया है, जबकि इसकी सख्त आवश्यकता है. इन आवारा कुत्तों का आतंक रात के समय बहुत अधिक बढ़ जाता है. लोगों का रात में रोड, गली व मुहल्लों में चलना मुश्किल हो गया है. आए दिन ये सुनने को मिलता है कि इन कुत्तों ने किसी को काट लिया है, ये रात में झुंड बनाकर एक साथ मोटरसाइकिल चलाने वालों पर हमला करते हैं. छोटे बच्चों व बुजुर्गों को इनसे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीएसपी प्रसाशन को चाहिए कि इन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाए अब समय आ गया है कि इनकी बढ़ती हुई आबादी को रोका जाए. बीएसपी टाउनशिप रहवासियों में इस समस्या को लेकर बहुत रोष व्याप्त है क्यूंकि लोगों का कहना है की बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार इस समस्या की स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन उन अधिकारियों का कोई सकारात्मक पहल इस समस्या पर नहीं है. विगत कुछ वर्षों पहले तक कभी- कभार डॉग कैचर वाहन सेक्टरों में नजर आ जाया करते थे , लेकिन अब तो यह वाहन पूरी तरह से नदारत दिखाई देते हैं. अतः बीएसपी प्रशासन को चाहिए कि इस गम्भीर समस्या की ओर ध्यान दे और तत्काल इसका निराकरण करने का उपाय करे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *