मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जंग का ऐलान, शायरी के माध्यम से ट्विटर पर कहा , हम अम्न चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ , गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही,

भिलाई नगर (06/11/19) - अपने तेज तर्रार छवि के लिए जानने जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपने एक ट्वीट से भूचाल मचा दिया है /  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना उनसे जंग का ऐलान  कर दिया है सीएम बघेल ने अपने ट्विटर में शायरी के माध्यम से कहा है की " हम अमन चाहते हैं मगर ज़ुल्म के खिलाफ गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही " वही इस ट्वीट के सामने आने से राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है/ लोग इस ट्वीट को अलग अलग नजरिये से देख रहे है लेकिन जिस अंदाज में सीएम बघेल ने सोशल साइड में इस शायरी को सांझा किया है उससे तो अब यह लगता है कि अब छत्तीसगढ़ में राजनैतिक पार्टियों के बीच आरपार की लड़ाई होना संभव है / 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *