दुर्ग. 5/11/2019. रसमड़ा स्थित जय बालाजी इंडस्ट्रीज कंपनी से बगैर नोटिस निकाले गए नौ सौ ठेका व स्थायी मजदूरों को वापस काम पर लेने एवं युकाइयों पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस आज मानस भवन दुर्ग के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर 6 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. इस आयोजित धरने को युवा कांग्रेसियों ने संबोधित किया. उनका कहना था कि काम से निकाले गए मजदूरों को वापस लेने प्रशासन ने आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है. कांग्रेसियों ने प्रसाशन की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की. युकाइयों का स्पष्ट कहना था कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा. युकाइयों ने मंगलवार (6 नवंबर ) से भूख हड़ताल प्रारंभ करने की चेतावनी दी है. धरना स्थल पर जिला पंचायत दुर्ग के सभापति जयंत देशमुख, दुर्ग लोस युकां के पूर्व अध्यक्ष अय्युब खान भी उपस्थित थे. उन्होंने युकाइयों और मजदूरों की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन को अपना समर्थन दिया. मांगों को लेकर जिला युकां ग्रामीण अध्यक्ष लवकेश साहू के नेतृत्व में उक्त आंदोलन किया जा रहा है. कल धरना में अशोक मिश्रा, सुदामा साहू, कोकिल तांडी, इंद्र कुमार गालव, चंद्रशेखर वर्मा, जितेंद्र राजपूत, अल्बर्ट स्मिथ एवं बड़ी संख्या में युकांई व मजदूर शामिल हुए
Your email address will not be published. Required fields are marked *