रेलवे स्टेशन में अवैध पार्किंग से बढ़ी परेशानी, स्टैंड संचालक की मनमानी


भिलाईनगर.5/11/2019. नो पार्किंग जोन होने के बाद भी भिलाई पावर हाउस स्टेशन के बाहर इतनी गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं कि स्टेशन आने- जाने वाले मुसाफिरों को ठीक से चलने की जगह भी नहीं मिल पा रही है. रेलवे स्टेशन के बाहर पहले से ही ऑटो और अन्य सवारी वाहन खड़े रहते हैं, इससे लोग परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन परिसर में ठेके पर स्टैंड चलाने वालों की मनमानी भी अपने चरम सीमा पर है. उनके द्वारा निर्धारित जगह के अलावा भी स्टेशन परिसर में वाहनों को कहीं भी पार्क कराया जा रहा है.इससे यत्रियों को उनके परिजन अपने गाड़ियों से छोड़ने आते हैं तो उनके गाड़ियों के लिए जगह नहीं बचती है और जाम लग जाता है. यहां तक कि जाम के कारण पैदल यात्रियों का चलना भी दूभर हो गया है. इस बारे में यात्री कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, न तो आरपीएफ और न ही रेलवे प्रबंधन का ध्यान इस ओर है और न ही रेलवे के जिम्मेदार  अधिकारियों का ध्यान इस तरफ है.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *