भिलाईनगर. 5/11/2019. भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग जिला इकाई और भिलाई जिला इकाई की आज 5 नवम्बर को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में दोनों जिलों के संगठन चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और निर्णय लिये जाएगें। बैठक में सांसद विजय बघेल विशेष तौर पर मार्ग दर्शन देंगें। पार्टी की दुर्ग जिला इकाई की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है। भिलाई जिला इकाई की बैठक शाम 4 बजे महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 में होगी। भिलाई की बैठक में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। माना जा रहा है कि बैठक के बाद जिले में भाजपा संगठन के अंदर बड़ा बवाल हो सकता है, एक तरफ भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय हैं जिनके समर्थकों पर आरोप लग रहे हैं कि बिना चुनाव किए इन्होंने अपने चहेतों को अध्यक्ष पद की कुर्सी थमा दी है. और दूसरे ओर दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और एकमात्र जिला भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन हैं. जिन्होंने सदस्यता के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की है. इसके बावजूद इन्हें मंडल चुनाव से दूर रखा गया.इससे पूर्व भी दुर्ग भाजपा में विवाद कि स्थिति आ चुकी है. लेकिन इतना ज्यादा विवाद पहले नहीं हुआ था. इसके बावजूद प्रदेश संगठन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई. यह कह सकते हैं कि सरोज पाण्डेय के राष्ट्रीय स्तर पर दबदबा कायम रहने के कारण प्रदेश संगठन भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.
The Ispat News Admin Dashboard dMaster Table Activity About Us
The Ispat News
Your email address will not be published. Required fields are marked *