द रियल हीरो सांझा पुस्तक का विमोचन 8 नवंबर को

दुर्ग.4/11/2019. औद्योगिक नगर निवासी डॉन सुरेंद्र कुमार गोधा की दोनों सुपुत्रियों प्रेक्षा डॉन गोधा 'पारी' और महक डॉन गोधा ' मासूम' द्वारा शहिद द रियल हीरो सांझा संकलन पुस्तक का संपादन किया गया. जहां महक ने अभी कविताएं रचने की शुरुआत की है. वहीं प्रेक्षा 10 वर्ष की आयु से हीं राष्ट्रीय कवि चौपाल दुर्ग की अध्यक्षा हैं. राष्ट्रीय शिव शक्ति उन्नयन साहित्य मंच की राष्ट्रीय प्रचारिका हैं. कम उम्र में साहित्य में उपलब्धियां हासिल करने के लिए उन्हें इंडियाज बेस्ट अवार्ड 2019 जयपुर में मिल चुका है. 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *