भिलाईनगर.4/11/2019. छत्तीसगढ़़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई दुुुर्ग के तत्वाधान में व्यंगकार और कवि प्रभाकर चौबे की स्मृृृृति में काव्य पाठ का आयोजन 5 नवंबर को शाम 5 बजे प्रलेसं के अध्यक्ष परमेंश्ववर वैैष्णव के निवास स्थान क्वाटर 21 ए सड़़क एसपीए सेक्टर 5 में किया गया है. प्रकाश पर्व में आयोजित इस काव्य संध्या में वरिष्ठ साहित्यकार ललित सुुुुरजन मुख्य अतिथि होंगे. वरिष्ठ कथाकार व प्रलेसं के अध्यक्ष लोकबाबु अध्यक्षता करेंगे.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि रवि श्रीवास्तव करेंगे.कवि गोष्ठी में प्रभाकर चौबे की पांच प्रतिनिधि कविताओं का पाठ किया जाएगा.प्रलेंस भिलाई दुुुुुर्ग के आलावा रायपुर, बिलासपुर आदि इकाईयों केे कवि भी कविता पाठ करेंगे.वरिष्ट आलोचक जय प्रकाश रचनाओं पर अपनि टिप्पणी देंगे.
Your email address will not be published. Required fields are marked *