भिलाई नगर. 02/11/2019. कौही के तत्वावधान में आयोजित देवारी महोत्सव पर मातृभूमि लक्ष्मी उत्सव समिति ने गॉड टैलेंट कौही का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि अशोक साहू जिला सदस्य दुर्ग व अध्यक्षता रमन टिकरिहा अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति डीडाभाठा, विशेष अतिथि श्रीमती मनोरम टिकरिहा, सरपंच विशेष अतिथि नंदनी नोहर साहू, जनपद सदस्य पाटन हेमलाल पुष्पकार, डॉ. राजेन्द्र कौशिक, कामता प्रसाद साहू, एमआर देवांगन, मन्नू निर्मलकर, एआर साहू, अध्य्क्ष ग्राम विकास समिति तुला राम साहू, कोषाध्यक्ष उकेश साहू, योगेश्वर साहू की उपस्थिति में पुरस्कार का वितरण किया गयाा. इस टैलेंट की प्रतियोगिता में गांव के 163 लोगो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें किसी ने गीत संगीत डांस कविता जादू स्टंट अखाड़ा ग़ज़ल जसगीत कॉमेडी डांस के रूप में प्रस्तुत किया। जिसमे 1 से 10 वर्ष में प्रथम कैलाश यादव को साईकल द्वितीय गुलशन साहू को लंच बॉक्स 11 से 20 वर्ष में प्रथम जागृति वैष्णव को आयरन द्वितीय भावेश सोनकर को कॉलेज बैग 21 से 39 में प्रथम लेखराम निषाद को सीलिंग पंखा द्वितीय सुखंतीन बाई निषाद को कुर्सी प्रदान किया गया.
इस टैलेंट की प्रतियोगिता में गांव के 163 लोगो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें किसी ने गीत संगीत डांस कविता जादू स्टंट अखाड़ा ग़ज़ल जसगीत कॉमेडी डांस के रूप में प्रस्तुत किया।
जिसमे 1 से 10 वर्ष में प्रथम कैलाश यादव को साईकल द्वितीय गुलशन साहू को लंच बॉक्स 11 से 20 वर्ष में प्रथम जागृति वैष्णव को आयरन द्वितीय भावेश सोनकर को कॉलेज बैग 21 से 39 में प्रथम लेखराम निषाद को सीलिंग पंखा द्वितीय सुखंतीन बाई निषाद को कुर्सी प्रदान किया गया.
Your email address will not be published. Required fields are marked *