पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने ली शपथ

दुर्ग.(अंडा ) . शा पूर्व मा शाला कुथरेल के ये बच्चे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक है जो शाला में पेड़ पौधे की सुरक्षा तो करते ही हैं, और पर्यावरण का ध्यान भी रखते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि दीपावली का त्योहार जो बच्चों का सबसे बड़ा फटाके फोड़ने का त्योहार है इसमें बच्चों ने पटाखों को हाथ भी नहीं लगाया. इस पर्यावरण को पटाखों के प्रदूषण से सुरक्षित रखने को स्कूल के पर्यावरण मंत्री गुलशन देशमुख के समक्ष शपथ ली है. ये बच्चे गांव में पटाखे फोड़ते हैं कि नहीं इसकी निगरानी के लिए एक समिति गठित की गई है. वे लोग इन बच्चों पर नजर रखेंगे. इन बच्चों से प्रेरित होकर इनके शिक्षक विवेकानंद दिल्लीवार ने भी इस वर्ष पटाखा नहीं खरीदने बच्चों से वादा किया है. एवं पटाखों पर खर्च होने वाली राशि दो हजार रुपए का चेक जरूरतमंद भारती पटेल शिक्षिका प्राथमिक शाला गनियारी को भेंट किया क्योंकि उनके 14 वर्ष के लड़के के दिल में छेद है एवं वाल्व ब्लाक है जिसका ऑपरेशन चेन्नई में करना तय हुआ है जिसमें 5 लाख रुपए का खर्च है. 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *