दुर्ग(अंडा) 3/11/2019. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग परियोजना के तत्वावधान में आंगनबाड़ी क्रमांक- 1, 2, 3 व 4 में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को चिक्की वितरण सरपंच अमृकाजोशी, उपसरपंच अमित चंद्राकर, सेवा नियुक्त प्राचार्य डीपी चंद्राकर, सुपरवाइजर रेखा लोनारे के द्वारा किया गया. इस अवसर पर रेखा लोनारे सुपरवाइजर ने उपस्थित महिलाओं व गर्भवती, किशोरी बालिका एवं अन्य महिलाओं को कुपोषण दूर करने रेडी टू इट के उपयोग एवं सुरक्षित रहने की विधि का प्रदर्शन कर बताया. स्वास्थ्य विभाग से भारती ने बताया कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं एनीमिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. सरपंच अमृका जोशी, अमित चंद्राकर, उपसरपंच ज्ञानेंद्र जोशी, डीपी चंद्राकर आंगनबाड़ी मित्र, कमलेश्वरी, भानु चंद्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन साहू, दीपिका, निधि पांडे व सहायिकाएं जुलेखा बेगम, कुसुमा, गिरिजा, रीना यादव उपस्थित थे.
Your email address will not be published. Required fields are marked *