भिलाईनगर. 3/11/2019. छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के केन्द्रीय कार्यालय में आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दीपावली मिलन व काव्यगोष्ठी का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से निलात्मा छइयां प्लाट 601/6 सड़क 6 आशीषनगर पूर्व रिसाली में किया गया है. काव्यगोष्ठी सुरता जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिहा को समर्पित रहेगी. यह जानकारी हर्षदेव साहू प्रांतीय महासचिव ने दी है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *