दुर्ग.2/11/2019. सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा पर शनिवार को शाम के पहर शहर के तालाबों और नदी के घाट आस्था से छलकें। छठ मइया के व्रती शहर के अनेक स्थानों के जलाशय घाट पर पहुंच कर ढलते हुए। सूर्यदेव को पहला अर्ध्य देकर संतान व पति सुख की कामना की । इस्पात नगरी भिलाई में छठ महापर्व के दिन उत्तरभारत के लोग अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जलाशय घाटों पर पहुचे। सभी आज पहला अर्ध्य ढलते हुए सूर्यदेव को दिया। वही दूसरा अर्ध्य उगते हुए सूर्य को देकर कल रविवार को व्रत खोलेंगे।इस व्रत पूजा पर स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। छठ व्रती दिनभर पूजा घाटों पर वेदी के पास जुटे रहे। नए-नए वस्त्र , बांस की टोकनी, सूप अनेक प्रकार के फल-फूल, गन्ना आदि की खरीदारी का पूजा में विशेष महत्व होता है । यह पूजा पर्व दिवाली के बाद सबसे बड़ा माना जाता है। छठ पूजा के व्रती निर्जला उपवास कर भिलाई शहर के , बैकुण्ठ धाम स्थित सूर्यकुण्ड तालाब , राम नगर तालाब,सेक्टर दो तालाब सहित इस्पात नगरी भिलाई के धार्मिक स्थलो में आस्था का मेला लगा । व्रत धारियों से मिलने सेक्टर दो तालाब में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे पहुचे। सभी को छठ पर्व की बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर छठ मइया की पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना की । प्रदेश में शुख शांति की कामना की साथ ही छठ पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
दुर्ग.2/11/2019. सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा पर शनिवार को शाम के पहर शहर के तालाबों और नदी के घाट आस्था से छलकें। छठ मइया के व्रती शहर के अनेक स्थानों के जलाशय घाट पर पहुंच कर ढलते हुए। सूर्यदेव को पहला अर्ध्य देकर संतान व पति सुख की कामना की । इस्पात नगरी भिलाई में छठ महापर्व के दिन उत्तरभारत के लोग अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जलाशय घाटों पर पहुचे। सभी आज पहला अर्ध्य ढलते हुए सूर्यदेव को दिया। वही दूसरा अर्ध्य उगते हुए सूर्य को देकर कल रविवार को व्रत खोलेंगे।
इस व्रत पूजा पर स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। छठ व्रती दिनभर पूजा घाटों पर वेदी के पास जुटे रहे। नए-नए वस्त्र , बांस की टोकनी, सूप अनेक प्रकार के फल-फूल, गन्ना आदि की खरीदारी का पूजा में विशेष महत्व होता है । यह पूजा पर्व दिवाली के बाद सबसे बड़ा माना जाता है। छठ पूजा के व्रती निर्जला उपवास कर भिलाई शहर के , बैकुण्ठ धाम स्थित सूर्यकुण्ड तालाब , राम नगर तालाब,सेक्टर दो तालाब सहित इस्पात नगरी भिलाई के धार्मिक स्थलो में आस्था का मेला लगा । व्रत धारियों से मिलने सेक्टर दो तालाब में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे पहुचे। सभी को छठ पर्व की बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर छठ मइया की पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना की । प्रदेश में शुख शांति की कामना की साथ ही छठ पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
Your email address will not be published. Required fields are marked *