पीएओझा. भिलाई नगर. 02/11/2019 भिलाई नगर 02.11.2019------ सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन डूबते सूरज को अर्ध्य देकर सूर्य देवता की पूजा की जाती है। उसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैं। अथवा में सोहे सबंग बाती तोहे अरघ दिये...कबहु न छुटी छठ मैया हमनी से व्रत तोहार कुछ ऐसी ही कामना के साथ श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूरा किया। शाम को अर्ध्य देने के बाद, सुबह तीन बजे से लोग घाट पहुंचे और तालाब में खड़े होकर सूर्यदेव देव का इंतजार किया। सुबह करीब छह बजकर 14 मिनट पर जैसे ही सूर्यदेव ने दर्शन दिए सभी ने अरघ देकर सूर्यदेवता की पूजा अर्चना की। इस मौके पर घाट पर ही पानी पीकर लोगों ने व्रत का पारण भी किया। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव अपने भाई धर्मेंद्र यादव और अपने सह परिवार केे साथ छठ पूजा की लोगो बधाई दी।
पीएओझा.
भिलाई नगर. 02/11/2019 भिलाई नगर 02.11.2019------ सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन डूबते सूरज को अर्ध्य देकर सूर्य देवता की पूजा की जाती है। उसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैं। अथवा में सोहे सबंग बाती तोहे अरघ दिये...कबहु न छुटी छठ मैया हमनी से व्रत तोहार कुछ ऐसी ही कामना के साथ श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूरा किया। शाम को अर्ध्य देने के बाद, सुबह तीन बजे से लोग घाट पहुंचे और तालाब में खड़े होकर सूर्यदेव देव का इंतजार किया। सुबह करीब छह बजकर 14 मिनट पर जैसे ही सूर्यदेव ने दर्शन दिए सभी ने अरघ देकर सूर्यदेवता की पूजा अर्चना की। इस मौके पर घाट पर ही पानी पीकर लोगों ने व्रत का पारण भी किया। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव अपने भाई धर्मेंद्र यादव और अपने सह परिवार केे साथ छठ पूजा की लोगो बधाई दी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *