पीए ओझा.भिलाई नगर. 02/11/2019 सुर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन डूबते सूरज को अर्ध्य देकर सूर्य देवता की पूजा की जाती है। उसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में कल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है अथवा में सोहे सबंग बाती तोहे अरघ दिये...कबहु न छुटी छठ मैया हमनी से व्रत तोहार कुछ ऐसी ही कामना के साथ श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूरा किया। शाम को अर्ध्य देन के बाद, सुबह तीन बजे से लोग घाट पहुंचे और तालाब में खड़े होकर सूर्यदेव का इंतजार किया। सुबह करीब छह बजकर 14 मिनट पर जैसे ही सूर्यदेव ने दर्शन दिए सभी ने अरघ देकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर घाट पर ही पानी पीकर लोगों ने व्रत का पारण भी किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने शहर वासियों को छठ पर्व की ढेर सारी बधाईयां दी। प्रेम प्रकाश पांडे पूरे परिवार के साथ सेक्टर 2 तालाब में छठ मनाने के लिए उपस्थित होते हैं।
भिलाई नगर. 02/11/2019 सुर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन डूबते सूरज को अर्ध्य देकर सूर्य देवता की पूजा की जाती है। उसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में कल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है अथवा में सोहे सबंग बाती तोहे अरघ दिये...कबहु न छुटी छठ मैया हमनी से व्रत तोहार कुछ ऐसी ही कामना के साथ श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूरा किया। शाम को अर्ध्य देन के बाद, सुबह तीन बजे से लोग घाट पहुंचे और तालाब में खड़े होकर सूर्यदेव का इंतजार किया। सुबह करीब छह बजकर 14 मिनट पर जैसे ही सूर्यदेव ने दर्शन दिए सभी ने अरघ देकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर घाट पर ही पानी पीकर लोगों ने व्रत का पारण भी किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने शहर वासियों को छठ पर्व की ढेर सारी बधाईयां दी। प्रेम प्रकाश पांडे पूरे परिवार के साथ सेक्टर 2 तालाब में छठ मनाने के लिए उपस्थित होते हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *