श्रीमद भागवत कथा सप्ताह पाटन विकासखंड के बठेना ग्राम में 3 नवंबर से

दुर्ग(पाटन).2/11/2019. श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध कथावाचन का आयोजन 3 से 11 नवंबर तक ग्राम बठेना तर्रा में आयोजित किया जा रहा है. 3 को वेदी स्थापना, भागवत महिमा, 4 को परीक्षित जन्म, वराहावतार, 5 को सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, 6 को अजामिल प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, 7 को गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामनावतार, रामावतार, 8 को श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीला, माखन लीला, 9 को गोवेर्धन लीला , रूखमणी विवाह, 10 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री, शोभा यात्रा, 11 को गीता हवन, तुलसी वर्षा, कपिला तर्पण, पूर्णाहुति होगा.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *