दुर्ग.2/11/2019. यूटीएस मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बनाने का लाभ यात्रियों को मिलने लगा है. यात्रियों को टिकट काउंटर पर पहुँचकर लंबी लाइन से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से रेलवे मंडल द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बनाने की सुविधा प्रदान कर दी है. लाखों यात्री इसका लाभ उठा रहे हैं और घर बैठे अनारक्षित टिकट प्राप्त कर रहे हैं. दुर्ग स्टेशन से ही प्रतिदिन 40 हजार यात्री आना- जाना करते हैं. वहीं यूटीएस से अनारक्षित टिकट बनाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे मण्डल रायपुर के अंतर्गत लगभग 2 लाख तक पहुंच रही है. यात्रियों को मोबाइल ऐप से जोड़ने रेलवे मण्डल रायपुर द्वारा कई प्रमुख स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की गई थी. दुर्ग स्टेशन पर भी पूर्व में काउंटर लगाकर यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप सिस्टम से जोड़ा गया था. इस सिस्टम का लाभ उठाने यात्रियों को सबसे पहले एक बार टिकट काउंटर पर पहुंचकर मोबाइल ऐप में रिचार्ज कराना होता है. यात्री 100 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का रिचार्ज करवा सकते हैं. जब यात्री को कहीं जाना हो तो वह अपने घर बैठे अनारक्षित टिकट बना सकता है. इससे यात्री को टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 25 मीटर दूरी से ही बनती है टिकट रेलवे अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर से 25 मीटर की दूरी से लेकर 5 किलोमीटर के भीतर yatri कहीं भी खड़े होकर अनारक्षित टिकट यूटीएस ऐप सिस्टम से बना सकता है. ट्रेन से टीईटी द्वारा जांच में यात्री मोबाइल पर बनी टिकट टीईटी को दिखा सकता है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *