भिलाईनगर.2/11/2019.भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी में ओसीटी के रूप में कार्यरत सुनील केरकेटा के ऊपर शंटिंग के दौरान आज राडनुमा लोहा गिर गया. इससे उनके गले में गंभीर रूप से चोट आई है. उन्हें तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीएसपी में कई गंभीर हादसे होते रहे हैं, बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही कई बार खुलकर उजागर हो चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अतः बीएसपी प्रबंधन को चाहिए कि ऐसी गम्भीर घटनाएं भविष्य में ना हो इस ओर कोई ठोस कदम उठाया जाय ताकी वहां काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहें.
Your email address will not be published. Required fields are marked *