भिलाईनगर. 1/11/2019. जलजनित बीमारियों से बचाव एवं डेंगू नियंत्रण के लिए निगम छेत्र के सम्पूर्ण वार्ड में टेमीफास का वितरण कर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के उपाय लोगों को बताए जा रहे हैं. निगम का स्वास्थ्य अमला शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला के साथ मिलकर वार्ड 34 खुर्सीपार काली मंदिर के पास पुराना मछली मार्केट में पहुंचकर घरों में टेफिमास दिया जा रहा है. टेफिमास को ठहरे हुए पानी में डालकर मच्छर के लार्वा को समाप्त किया जा सकता है. आज वार्ड 34 खुर्सीपार काली मंदिर के पास पूराना मछली मार्केट में 135 परिवारों से मिलकर वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण के उपाय बताए गए, जागरूकता के लिए 160 पाम्पलेट का वितरण किया गया. 10 पानी की टंकी को साफ किया गया. 47 कूलरों में टेफिमास का छिड़काव किया गया.
Your email address will not be published. Required fields are marked *