हॉफ सीएल लागू हीग राउरकेला में आज से, बीएसपी में भी मांग उठी

भिलाई. 01/11/2019 राउरकेला प्लांट में एक नवंबर से हॉफ सीएल (आकस्मिक अवकाश) जारी कर दिया हैं। इस फैसले को लेकर 31 अक्टूबर को हॉफ सीएल का आदेश जारी कर दिया हैं। जिसकी जानकारी बीएसपी को मिलते ही बीएएस्पि के कर्मचारियों ने हॉफ सीएल सिस्टम नियुक्त करने के लिए आवाज उठाई है।

बीएसपी कर्मचारियों का मनना है कि हॉफ सीएल ज्यादा बेहतर सिस्टम है। जिसमे उन्होंने अपनी परेशानी सामने रखते हुए कहा कि उन्हें 2 से 4 घंटे की छुट्टी के लिए पूरा एक दिन सीएल लेना पड़ता रहा हैं। 

हॉफ सीएल जारी होने के बाद यह परेशानी दूर हो जाएगी जिसके साथ बची हुई छुट्टी को अन्य किसी दिन जरूरत पडबे पर काम मे ला सकते है। और उधर ही राउरकेला प्लांट के कर्मचारी हॉफ सीएल लागू होने की खुशी वयक्त की वही बीएसपी के कर्मचारियों में हॉफ सीएल नियम को लागू करने की मांग अब आग पकड़ने लगी हैं। राउरकेला प्लांट में हॉफ सीएल नियम लागू होने के बाद कर्मचारी अब 8 घंटे की ड्युटी पीरियड के साथ ही फर्स्ट या सेकंड हॉफ में से कोई भी एक मे हॉफ सीएल का प्रयोग कर सकते हैं जिसमे सी शिफ्ट में इस व्यवस्था को लागू नही किया गया हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *