दुर्ग.1/11/2019. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का गुरुवार को भिलाई में आगाज हुआ। चार दिवसीय चैंपियनशिप में पहले दिन टीम इवेंट हुए, जिसमें रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।छत्तीसगढ़ प्रदेश टेबल टेनिस संघ और दुर्ग जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 17वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर नगर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित टेबल टेनिस कोर्ट पर 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप के पहले दिन गुरुवार को टीम इवेंट हुए। इसमें रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।पुरुष वर्ग के फाइनल में रायपुर की टीम ने बिलासपुर को 3-0 से हराया। महिला वर्ग के फाइनल में रायपुर ने बिलासपुर को रोचक मुकाबले में 3-2 से हराया। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में रायपुर की टीम ने बिलासपुर को 3-2 से पराजित किया। सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने रायपुर को 3-1 से हराया। कैडेट बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने दुर्ग को 3-0 से रौंदा। कैडेट बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने दुर्ग को 3-1 से हराया।वहीं चैंपियनशिप के उद्धाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन वीके.गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, सचिव उमेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष प्रेमराज जाचक, मुख्य निर्णायक के तौर पर शिशिर गुप्ता, सहायक निर्णायक के तौर पर अभिनव शर्मा उपस्थित रहे।
दुर्ग.1/11/2019. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का गुरुवार को भिलाई में आगाज हुआ। चार दिवसीय चैंपियनशिप में पहले दिन टीम इवेंट हुए, जिसमें रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश टेबल टेनिस संघ और दुर्ग जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 17वीं छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर नगर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित टेबल टेनिस कोर्ट पर 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप के पहले दिन गुरुवार को टीम इवेंट हुए। इसमें रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
पुरुष वर्ग के फाइनल में रायपुर की टीम ने बिलासपुर को 3-0 से हराया। महिला वर्ग के फाइनल में रायपुर ने बिलासपुर को रोचक मुकाबले में 3-2 से हराया। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में रायपुर की टीम ने बिलासपुर को 3-2 से पराजित किया। सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने रायपुर को 3-1 से हराया। कैडेट बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने दुर्ग को 3-0 से रौंदा। कैडेट बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम ने दुर्ग को 3-1 से हराया।
वहीं चैंपियनशिप के उद्धाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन वीके.गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, सचिव उमेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष प्रेमराज जाचक, मुख्य निर्णायक के तौर पर शिशिर गुप्ता, सहायक निर्णायक के तौर पर अभिनव शर्मा उपस्थित रहे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *