भिलाई- कुम्हारी में दो गुटों में आपस में मारपीट के बाद राजनीति गरमा गई है। विवाद बढ़ते-बढ़ते भाजपा वर्सेस कांग्रेस की लड़ाई बन गई है। इधर कार्रवाई की मांग लेकर आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। कुम्हारी में हुए इस मामले में पुलिस ने बताया कि कुम्हारी निवासी कांग्रेसी नेता का टाटीबंध में रहने वाले युवक सोनू, रूपेंद्र और उसके साथी के साथ गाड़ी टकराने को लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था। दोनों गुटों में बात बढ़ते ही मारपीट हो गई। युवकों का संबंध कुम्हारी निवासी भाजपा नेता अनमोल तिवारी से है। इस विवाद के बाद से ही भजापा नेता अनमोल तिवारी फरार है। ऐसे में गुरुवार को विवाद में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता कूद गए। जिसके बाद से दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कुम्हारी थाना में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने कुम्हारी पालिका के नेता प्रतिपक्ष मिथिलेश यादव पर भाजपा नेता अनमोल तिवारी को अपने घर में छिपाकर बचाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मिथिलेश यादव को थाने बुलाकर पूछताछ की पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कुम्हारी थाने को छावनी में तब्दील कर दिया था। कुम्हारी में हुए इस मामले में कार्यकर्ताओ के बचाव में सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, मनीष बंछोर, और राजेंद्र साहू थाने पहुँचे। तो दूसरी ओर दुर्ग सांसद विजय बघेल महापौर चंद्रकान्ता मांडले भी थाने पहुंचकर कार्यकर्ताओ को समझाया। वहीं विजय बघेल ने शांतिपूर्ण छतीसगढ़ में बाहरी भीतरी वाद कि राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। तो कान्ग्रेस नेताओं ने अनमोल तिवारी के गिरफ्तारी की मांग की। एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया है। दोनों पक्षों के नेताओं से बातचीत की जा रही है। मामला आमानाका थाने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *