भिलाईनगर.31/10/2019. खुर्सीपार थाना अंतर्गत धनतेरस की रात को घर की छत पर झालर लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने बताया कि न्यू खुर्सीपार निवासी रजत शर्मा उर्फ सोनू (19 वर्ष ) को धनतेरस की रात में लगभग 10:45 बजे अपने घर की छत पर से नीचे तरफ झालर लटका रहा था. इसी दरम्यान वह छत के नजदीक से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और छत पर ही गिर गया. छत पर उस समय उसका बड़ा भाई और उसकी मम्मी भी थीं. उन दोनों के द्वारा शोर मचाने पर तुरंत ही मोहल्ले के कई युवक आ गए और उन्होंने अपनी ओर से पंपिंग इत्यादि करके कृत्रिम सांस देने की कोशिश की. स्थिति गंभीर देखकर उसे मोहल्ले के युवकों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वभाव से बहुत अच्छा और मिलनसार था, इसलिए पूरे मोहल्ले में शोक छा गया. सोनू के पिता की चार साल पहले ही हैदराबाद में हार्ट के ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हुई थी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *