भिलाईनगर.30/10/2019. एमजीएम विद्यालय सेक्टर-6 के प्री-प्राइमरी छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा पूर्व प्राचार्य श्री शंकरा विद्यालय हुडको, फादर शीनू चेरियन, करस्पोन्टेड प्रिंस एमए, चर्च एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्य प्रो.डॉक्टर बीडी तरगन, शाला प्रभारी, शिक्षक, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. शाला के सभी बच्चों ने अलग- अलग विषयों में भाग लिया जैसे नर्सरी का विषय था पानी में रहने वाले एवं जंगली जानवर, जंक फूड आदि. केजी-1 के छात्रों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाया गया.
Your email address will not be published. Required fields are marked *