नौकरानी ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर की चोरी

भिलाईनगर.30/10/2019. नेवई थाना क्षेत्र में मकानों में जेवरातों की चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि मकान में काम करने वाली नौकरानी ही निकली. आरोपी महिला के पास से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए हैं. नेवई थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि कृष्णा रोड आशीष नगर रिसाली निवासी अभिषेक कोसरिया 19 अक्टूबर को मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ दोपहर 2:30 बजे कपड़ा खरीदने गया था. शाम 5 बजे घर वापस लौटे तो देखा कि घर के अलमारी ke उपर हल्का सा खरोंच का निशान था. अलमारी से दो हार, सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया था. पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ममले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर पीड़ित के परिवार के सदस्यों व घर में काम करने वाली नौकरानी चंद्रिका गंधर्व से पूछताछ की और जब चंद्रिका से कड़ी पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *