भिलाईनगर 29/10/2019. निगम मुख्यालय में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भोजन करने के लिए कैंटीन नही होने के चलते खुले आसमान या पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना पड़ता है, जबकि लगातार इसके लिए कर्मचारी यूनियन नेता आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करते आ रहे हैं. पुरूष कर्मचारी जहां खुले आसमान के नीचे जहां पूर्व में गाड़ियां पार्क हुआ करती थीं वहीं भोजन कर लेते हैं. महिला कर्मचारी नगर निगम के छत पर भोजन करने की व्यवस्था बना रखी है. यह व्यवस्था लंबे समय से चलती आ रही है. इस ओर कभी किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. धूप, ठंड एवं बारिश के दिनों में भी कर्मचारियों की यही स्थिति बनी रहती है. साडा कार्यकाल से नगर निगम बनने के 30 साल बाद भी कर्मचारियों को खुले आसमान के नीचे भोजन करना पड़ता है. यह वरिष्ठ अधिकारियों एवं इंजीनियरों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है. क्योंकि करोडों रुपए के प्रोजेक्ट भिलाई शहर में संचालित हुए हैं और हो रहे हैं, परंतु निगम में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भोजन करने के लिए आज तक एक हॉल या केंटीन का निर्माण नहीं किया गया है. हाल में हुए महापौर परिषद की बैठक में भोजन एवं केंटीन की व्यवस्था सस्ते दर पर करने की सहमति दी है, परंतु अब तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *