घायल छात्रा को सीएम से दो लाख रुपए की मदद

भिलाईनगर. ट्रेन में पत्थरबाजी के कारण आंख गवांने वाली पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा के इलाज के लिए महापौर देवेंद्र यादव ने पहल की है. सीएम भूपेश बघेल ने इलाज के लिए 2 लाख रुपए का चेक पास कर दिया है. महापौर देवेंद्र यादव ने सीएम को पत्र लिखकर छात्रा वैशाली देवांगन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग की थी. महापौर और विधायक देवेंद्र यादव ने पत्र में जानकारी दी थी कि वार्ड क्रमांक 22 कैम्प-2 निवासी राम सिंह देवांगन की बेटी वैशाली देवांगन विगत 11 अक्टूबर को भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की शिकार हो गई थी. बदमाशों द्वारा ट्रेन में पथराव किये जाने पर एक पत्थर वैशाली के आंख में लग गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. वैशाली का इलाज एम्स रायपुर में चला जहां सर्जरी कर चोटिल आंख को ही बाहर निकालना पड़ा. इस घटना से परिवार काफी सकते में है. महापौर ने बताया कि वैशाली के पिता एक फल की दुकान चलाते हैं और इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इनका पूरा परिवार बीपीएल कैटेगिरी में है. वैशाली का इलाज एम्स में चल रहा है और इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण काफी परेशान हैं. विधायक ने पत्र के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई अंतः सीएम ने तत्काल मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से इस  परिवार की सहायता के लिए 2 लाख रुपए का चेक पास कर दिया.


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *