भिलाई नगर 25/10/2019..जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों पर कार्यवाही कर उनके पास से नगदी व ताश पत्ती बरामद की है। नंदिनी पुलिस ने वार्ड नंबर 7 मंच के पास गली में जुआ खेल रहे युगल निषाद, मनोज यादव, श्याम, दिनेश तांडी, विक्की बाग व अजय ठाकुर सभी अहिवारा निवासी हैं. इनके कब्जे से 5500 रुपए व ताश पत्ती बरामद किया है। वहीं खुर्सीपार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतम नगर खुर्सीपार में जुआ खेल रहे विरेन्द्र चौधरी, पुरुषोत्तम रेड्डी को पकड़कर उनके पास से 2100 रुपये नगद व ताश पत्ती बरामद किया है। इसी तरह से महादेव साहू, रणवीर सिंह के पास से 1340 रुपए बरामद किया गया है. साथ ही डबरा पारा चौक ट्रांसपोर्ट नगर के पास सट्टा खिलाते हुए जगदीश बंछोर को पकड़कर 650 रुपए और डॉट पेन बरामद किया है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *