फर्जी टैक्स वसूली गिरोह शहर में सक्रिय निगम ने दिया एफआईआर का निर्देश

नगर निगम भिलाई क्षेत्र में टैक्स वसूली करने वाला गिरोह चल रहा हैं। जो निगम के नाम पर लोगो से संपत्तिकर लेकर फर्जी रसीद पकड़ा दे रहा है और टैक्स के नाम पर वसूली कर ले रहा हैं। मामले की सूचना निगम के अधिकारियों तक पंहुच चुकी है, लेकिन फिलहाल अभी कोई कार्यवाई नही हो पाई है। मामले पर जांच कर करवाई करने और पुलिस में एफआईआर कराने के लिए निर्देश दिया गया हैं।

    गौरतलब है कि नगर भिलाई ने बीते करीब दो साल से स्पैरो साफ्ट कंपनी को टैक्स वसूली का ठेका दिया हैं। यह कंपनी ऑनलाइन के टैक्स की वसूली करती हैं। कंपनी के लोग लोगों के घरों में जाकर भी टैक्स ले रहे हैं लेकिन ये इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बिल देते हैं। इसके बाद भी शहर में एक ऐसा गिरोह संक्रिय हो गया है जो भोलीभाली जनता को लूट रहा हैं। लोगों से टैक्स के रुपए मांग लेते है और उन्हें फर्जी बिल भी थमा देते हैं। मामले का खुलासा पहले जोन दो और वृंदा नगर में हो चुका हैं। यहां नल कनेक्शन लेने के नाम पर जब इसका खुलासा हुआ था।

  • नामांतरण के नाम पर भी फर्जी बिल
         नामांतरण कराने के लिए निगम प्रशासन पहले पूरा संपत्ति कर जमा है कि नही यह देखते हैं। टैक्स पूरा जमा होने के बाद ही नामंत्रण कि प्रक्रिया पूरी की जाती हैं। कोहका निवासी दलजीत कौर ने जब नामंत्रण के लिए आवेदन लगाया तो अधिकारी ने उनका टैक्स का बिल देकर पकड़ लिया कि रसीद फर्जी है। तब प्रार्थी को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि नेहरू नगर निवासी एक व्यक्ति ने उनसे टैक्स लेकर यह रसीद दिया हैं। 

  • फ़ाइल है गायब कर दिए 
          मामले की जानकारी मिलने पर तत्कालिन राजस्व अधिकारी एच के चंद्राकर ने बिभाग के अधिकारी को फर्जी तरीके से रस की वसूली करने वालो की जांच कर एफआईआर करने का निर्देश दिया था। लेकिन उनके ट्रांसफर होने के बाद फ़ाइल को गायब कर दिया गया और पूरा मामला दब गया।

  • शिकायत के बाद अब फ़ाइल की तलाश
           मामले की शिकायत प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी से की गई हैं। मामले की शिकायत के बाद से फर्जी तरीके से टैक्स वसूली और फ़र्ज़ी तरीके से बिल थमाने का मामला एक बार फिर प्रकाश में आगया हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी ने जांच के निर्देश दिए है। अब अधिकारी फ़ाइल की तलाश कर रहे हैं। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *