दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन ठग, मदद के बहाने करते थे अकाउंट खाली,

दुर्ग-भिलाई, 22 अक्टूबर 2019, दुर्ग पुलिस ने यूपी आजमगढ़ के अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है।  ये शातिर चोर एटीएम बूथ से एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे । हाल ही में  राजनांदगांव के केंद्रीय सहकारी बैंक के पास से एटीएम बदलकर बीस हजार रुपये की धोखधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं इन आरोपियो के खिलाफ़ दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में भी तीन हमले दर्ज है। जिसके बाद आरोपियों के दुर्ग की ओर आने की खबर मिली। दुर्ग पुलिस ने सभी थानों में और शोसल मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज सेयर किया। जिसके बाद नन्दनी थाना क्षेत्र में एक एटीम के पास 112 की टीम को संदिग्ध व्यक्ति घूमते मिले। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस जवान ने उन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, 

आरोपियों से 50000,नकद और मोटर सायकल, अन्य राज्यों के एटीएम कार्ड किए बरामद किए। दुर्ग शहर के एएसपी रोहित झा ने बताया कि इस तरह की एटीएम ठगी से लोगो को सतर्क रखने के लिए पिछले दिनों सभी बैंकों के अधिकारियोके लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ऐसे गिरोह बड़ी घटना को अंजाम देते हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *